https://youtu.be/VqEfyeTQYd8
देहरादून।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने एक बयान में कहा कि अपनी पूर्ववर्ती सरकार में उन्होंने लगभग 45 तरीके की पेंशन जारी की थी जिसमें कुछ और जो छूट गए थे। जिन्हें इस बार लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जन्म के बाद जब बच्चा बड़ा होने लगता है तो उसका मुंडन संस्कार कराया जाता है यह कार्य धार्मिक स्थलों पर मुंडन करने वाले श्रमिकों द्वारा किया जाता है उन्होंने बताया यही मुंडन करने वाले जब हिंदू धर्म में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजन भी मुंडन कर आते हैं। आज यह है मुंडन करने वाले श्रमिक महंगाई के दौर में बदहाल स्थिति में अपना भरण पोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार अस्तित्व में आने के बाद कांग्रेस द्वारा मुंडन करने वालों को भी पेंशन जारी करेगी। जिससे उन्हें महंगाई के दौर में अपने पारंपरिक व्यवसाय को बचाए रखने में कारगर साबित होगी।