उत्तराखंड हरिद्वार

मित्र पुलिस आपके द्वार, किया जनता को जागरुक

हरिद्वार।
पुलिस व जनता की बीच आपसी समन्वय बनाने के लिए पुलिस आला अधिकारियों के निर्देश पर एक नई पहल की गयी। हरिद्वार पुुलिस आपके द्वार के नाम से पहल में पुलिस अधिकारियों ने सीनियर सिटीजन व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर सुझाव मांगे व जागरुक किया गया। क्षेत्रवासियों को पम्पलेट बांट कर सुरक्षा के बिंदुआें से अवगत कराया।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पाश कालोनी शिवालिक नगर एवं आरके पुरम कालोनी में पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस आपके द्वार अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को अधिकांश सीनियर सिटीजन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनता की पुलिस से अपेक्षाएं एवं सुझाव सुने गए एवं उनके समाधान के प्रयास करते हुए आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सुझाव भी दिए गए। सीनियर सिटीजन  को यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस हर समय आपके साथ है। किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होने पर, चाहे वह है पुलिस से संबंधित है या नहीं है पर तत्काल पुलिस को सूचित करने पर आपकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी। बैठक में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, गैस प्लांट पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद रतूड$ी क्षेत्र के विभिन्न पार्षद गण, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, विभिन्न विभागों से रिटायर हुए अधिकारीगण, व्यापार सभा शिवालिक नगर के पदाधिकारी एवं सीनियर सिटीजन ने प्रतिभाग किया गया।  हरिद्वार पुलिस आपके द्वारअभियान की सभी ने प्रशंसा की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *