हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला चिकित्सक को फोन कर रंगदारी मांगी गई। चिकित्सक के पास बार-बार फोन आने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोन नंबर की काल डिटेल निकाल कर रंगदारी मांगने वाले की तलाश की जाएगी।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी इस्लाम नगर निवासी महिला चिकित्सक पूजा जैन को किसी अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने महिला चिकित्सक से रंगदारी की मांगी। पहले तो रंगदारी वाले नंबर के बारे में चिकित्सक ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया पर लगातार फोन आने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। महिला चिकित्सक से फोन नंबर की जानकारी लेने के बाद तहरीर लेकर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला चिकित्सक पूजा जैन उत्तरी हरिद्वार स्थित गंगा माता आई हास्पिटल में कार्यरत हैं। महिला के पति डाक्टर गौरव जैन एम्स ऋषिकेश अस्पताल में कार्यरत हैं। रंगदारी मांगने वाले ने फोन पर रकम न खोल कर पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फोन नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। कॉलडिटेल के बाद जल्द ही पूरे मामले से खुलासा कर दिया जाएगा।