हरिद्वा।
नगर कोतवाली क्षेत्र में गंगा में कूद कर जान देने वाले वाली महिला के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। परिजनों ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि डॉली (28 वर्ष) पत्नी विनीत सैनी निवासी नई बस्ती खडखड$ी ने वीआईपी घाट के पास केबिल पुल से गंगा में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रोड$ी बेलवाला चौकी के पीछे आस्था पथ घाट से बाहर निकाल लिया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतका के पिता कर्ण सिंह निवासी गोदवारी विहार हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून ने तहरीर में जानकारी दी कि ससुरालियों के उत्पीड$न से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति विनीत सैनी, सास पार्वती सैनी रोजाना गाली—गलौज करते हुए प्रताडित करते थे। घटना वाले दिन भी पति व सास ने मारपीट कर चार माह के बच्चे को छीनकर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। पति विनीत सैनी, सास पार्वती, ननंद रिंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।