हरिद्वार।
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के मिलते जुलते नाम से ट्रस्ट बनाकर श्रद्धालुआें और भक्तों से चंदा वसूली के मामले में मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल शर्मा द्वारा 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड$ी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद अखिल भारतीय अखाड$ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने धोखाधड$ी करने वालों से अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि मंदिर समिति के कुछ कर्मचारी अन्य लोगों के साथ मिलकर मंदिर की संपत्ति हड$पने के लिए इस तरह की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने फर्जीवाड$े में रजिस्ट्रार की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी मुकद्मा दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की मिलीभगत के बिना इस तरह का फर्जीवाड$ा संभव नहीं है। इसलिए वे रजिस्ट्रार पर भी मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की गहनता व निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए। सीआे सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के मिलते जुलते नाम से ट्रस्ट का गठन करने के मामले में मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।