Uncategorized

मकान पर बुलडोजर चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में व्यक्ति की जमीन पर बन रहे मकान पर दबंगों ने बुलडोजर चलाकर तोड$ दिया। मालिक ने पहुंच कर विरोध किया तो उस पर बुलडोजर चढ$ाने का प्रयास किया किसी तरह बच गया। पीडि़त की तहरीर पर  पुलिस ने तीन के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने नामजद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया गया।
कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड ने बताया कि अमरजीत सिंह निवासी जगजीतपुर शिवपुरी ने तहरीर देकर बताया कि देवपुरा मुस्तगम जगजीतपुर में उसकी माता ललिता देवी के नाम से एक भूखंड है। मकान को उसने 2006 में खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री ललिता देवी के नाम ही है। भारद्वाज प्रापर्टीज से जुडे अपूर्व वालिया, उपदेश चौधरी निवासी कनखल मकान को अपना बताकर मारपीट कर चुके हैं।  दोनों ने भूखंड पर आकर यहां बने मकान में तोडफोड की। मगर बाद में सहमति बनी कि पटवारी से पैमाइश कराई जाएगी। रविवार को अपूर्व व उपदेश चौधरी ने जेसीबी से मकान को तुडवाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर  वह मौके पर पहुंचे और विरोध किया तो दोनों ने गाली—गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोप है कि चालक ने जेसीबी चढाने की कोशिश की। किसी तरह वह बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया। तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच करने के बाद  आरोपी अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया निवासी जगजीतपुर कनखल, उपदेश चौधरी पुत्र रामसिंह निवासी मवाना मेरठ (हाल पता 36 आनन्दमयीपुरम कनखल) व मनोज पुत्र रामकुमार निवासी सज्जनपुर कांगडी थाना श्यामपुर से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *