उत्तराखंड हरिद्वार

भोलानंद सन्यास आश्रम के तीन पूर्व ट्रस्टियों पर केस

हरिद्वार।
भोलानन्द सन्यास आश्रम के सहसचिव ने  तीन पूर्व ट्रस्टियों पर धोखाधड$ी से आश्रम के असल दस्तावेज अपने कब्जे में रखने व आश्रम की प्राप्त आय को संस्था में जमा न कराकर गबन करने का आरोप लगाया है। संत ने तीनों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि स्वामी सुप्रकाशानन्द गिरी शिष्य ज्योतिमय आनन्द गिरी निवासी श्री भोलानन्द संयास आश्रम भोला गिरी रोड हरिद्वार ने तहरीर तमाल हलदर पुत्र बांसुरी हलदर निवासी 45 हॉस्पिटल रोड बैरकपुर कोलकता, सुबीर कुमार मित्रा पुत्र भोलानाथ मित्रा निवासी उदायन पल्ली थाना नवापाडा कोलकता वेस्ट बंगाल व तपानन्द गिरी शिष्य सच्चीदानन्द गिरी पाण्डे हवेली वाराणसी उत्तर प्रदेश ने आपस में साजिश कर भोलानन्द सन्यास आश्रम के ट्रस्टी रहते हुये धोखाधड$ी पूर्वक आश्रम के असल दस्तावेज अपने कब्जे में लेना तथा बोर्ड ऑफ ट्रस्ट ने मॉगे जाने पर वापस न करते हुये दस्तावेजों का प्रयोग कर आश्रम की प्राप्त आय को संस्था में जमा न कराकर अपने कब्जे मे रखकर गबन किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *