उत्तराखंड हरिद्वार

भू माफिया समेत दो पर धोखाधडी का मुकदमा

हरिद्वार।
एसटीएफ का भू माफिया यशपाल तोमर पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। अभी हाल ही में एसटीएफ ने माफिया की 15३ करोड$ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की थी। वर्ष 2004 में की गई धोखाधड$ी के मामले में एसटीएफ की आेर से तहरीर देकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि एसटीएफ में तैनात दरोगा यादविंदर सिंह बाजवा की आेर से तहरीर देकर नगर कोतवाली से वर्ष 2004 में फर्जी दस्तावेज बनाकर कोतवाली में बंद मारुति कार को अपने साथी के नाम रिलीज करवाया गया था। एसटीएफ दरोगा की तहरीर में बताया कि वर्ष 2004 में यशपाल तोमर पुत्र महेंद्र सिंह तोमर निवासी ग्राम बरनाला बागपत उत्तर प्रदेश व मुकेश पुत्र महावीर सिंह निवासी रेलवे रोड रोहतक हरियाणा ने नगर कोतवाली में मारुति कार को कोर्ट से छुड$वाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था। मारुति कार की नंबर प्लेट दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने साथी मुकेश के नाम से कोर्ट के आर्डर करवा कर नगर कोतवाली में बंद मारुति कार को रिलीज करवा लिया था। धोखाधडी कर फर्जी दस्तावेज बनाकर कोर्ट में पेश कर न्यायालय को गुमराह कर पुलिस में बंद मारुति कार को छुड$वाने में इस्तेमाल किया गया। घटना डेढ दशक पुरानी है। नगर कोतवाली में धोखाधडी में शामिल यशपाल तोमर व मुकेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करने के बाद यशपाल तोमर के विरुद्ध कोर्ट में एक नया मुकदमा शुरू हो जाएगा। मालूम हो एसटीएफ ने भू माफिया यशपाल तोमर पर लोगों को डरा धमका कर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा कर विवादित संपत्तियों को सस्ते दामों में खरीद कर धन अर्जित कर करोड की संपत्ति अर्जित की गई है। एसटीएफ की ओर से कार्रवाई करते हुए भू माफिया द्वारा अर्जित की गई 153 करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जा चुकी है। भूमाफिया ने लंबे समय से कानून की खामियों का फायदा उठाकर गलत तरीके से निजी फायदे में इस्तेमाल किए जा रहे  जाल को एसटीएफ की टीम तोडकर माफिया के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने का इरादा पक्का कर चुकी है। डेढ दशक पुराने धोखाधडी के मामले की जांच उठने पर इरादे जाहिर हो गए हैं। भू माफिया यशपाल तोमर अपनी हनक से प्रशासनिक अधिकारियों में घुसपैठ बनाकर अपना साम्राज्य दिन प्रतिदिन बढाने में कामयाब रहा पर एसटीएफ के शिकंजे पर आने के बाद उसके काले कारनामों की करतूत बेनकाब होनी शुरु हो गयी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *