हरिद्वार।
हरिद्वार शहर सीट से प्रत्याशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वार्ड 25 काशीपुरा में डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाकर लोगों से वोट अपील की। संजय त्रिवाल, विनय त्रिवाल, नितिन जाटव के नेतृत्व में मदन कौशिक ने जनता से 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे हरिद्वार के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि हरिद्वार की जनता विकास के नाम पर भाजपा को समर्थन देगी। मदन कौशिक ने दावा कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर गोपीचंद, सोनू कुकरेन, अंकित जाटव, सिद्धार्थ लोहट, कुलदीप जाटव, रोहित जाटव, अर्जुन, करन, कमल, भरत जाटव, अनु, तुषार, गौरव जाटव, विशाल, आकाश, हरीश, शुभम आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


















































