पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ भाजपा नेताओं ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत
हरिद्वार।
हरिद्वार आगमन पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ भाजपा के नेताओं ने भव्य स्वागत किया। कैलाश विजयवर्गीय ने हरिद्वार में भाजपा का जिला पंचायत बोर्ड गठन होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को घर—घर तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण सरकार भाजपा की जरूरी है।
शनिवार की देर रात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, विधायक आदेश चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि, पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान उन्हें बताया कि हरिद्वार जिला पंचायत में भाजपा ने एक तरफा परचम लहराया है। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी 6 ब्लॉक के प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए है। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ग्रामीण सरकार भाजपा की निर्वाचित होने पर खुशी जताते हुए कहा कि ग्रामीणों का विकास भाजपा की ट्रिपल सरकार संकल्पबद्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि आज देश में हर वर्ग का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से हो रहा है। पूरे देश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया जा रहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुलदस्ता भेंट करते हुए भाजपा का जिला पंचायत का बोर्ड गठन होने पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि यह देश में हो रहे विकास कार्यों और जनहित की नीतियों को जनाधार मिला है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनपद में सर्वांगीण विकास होगा।