Uncategorized

भाजपा की आशा नेगी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख घोषित

बहादराबाद।
ब्लाक प्रमुख के लिए नामांकन हेतु आज अंतिम दिन अंतिम समय बीतने पर ब्लाक प्रमुख तथा ब्लाक प्रमुख के दावेदारों ने जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद तथा अन्य भाजपा के नेता विकासखंड बहादराबाद पर ही मौजूद थे। आशा के अनुरूप आशा नेगी पत्नी बालम सदस्य क्षेत्र पंचायत आदर्श टिहरी नगर को ब्लाक प्रमुख निर्विरोध घोषित कर दिया गया। जबकि कल नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। चुनाव के लिए 13 अक्टूबर तारीख तय की गई है। परंतु दूसरे किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी पेश न होने के कारण सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया इसी कड$ी में जयेष्ठ उप प्रमुख उधम सिंह चौहान सदस्य क्षेत्र पंचायत अतमलपुर बोंगला  तथा धर्मेंद्र चौहान कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य अम्बुवाला का निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण जमकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे। तीनों प्रमुखों ने अपने—अपने क्षेत्र में जाकर ढोल नगाड$े से अपने क्षेत्र में प्रवेश किया ग्राम अतमलपुर बोंगला में ढोल बजाकर जमकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने फूल मालाआें से नवनियुक्त जयेष्ट प्रमुख को बधाई दी। इस अवसर पर रजनीश चौहान, जितेंद्र चौहान, सोनू चौहान, प्रतिभा चौहान, मोती चौहान, वीर प्रताप चौहान आदि लोगों ने स्वागत किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *