बहादराबाद।
ब्लाक प्रमुख चुनाव हेतु आज दूसरे दिन भी नामांकन पत्रों की खरीदारी हुई। जिसमें अब तक कुल 1१ नामांकन पत्रों की खरीदारी की गई। ब्लाक प्रमुख के लिए आशा नेगी की तरफ से तीन नामांकन पत्रों की खरीदारी की गई। जबकि दूसरे किसी भी प्रत्याशी ने ब्लाक प्रमुख के लिए कोई आवेदन नहीं खरीदा। धर्मेंद्र चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य अंबू वाला ने ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख तथा कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख के लिए एक एक आवेदन खरीदा जबकि सागर पुत्र सुखबीर सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य रावली महदूद ने दो -दो आवेदन दोनों पदों के लिए खरीदे। उधम चौहान पुत्र कृष्णपाल चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य अतमलपुर बोंगला ने भी दोनों पदों के लिए एक- एक आवेदन आज खरीदा। जिससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि ब्लाक प्रमुख के लिए निर्विरोध चुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है। उसमें कोई भी उम्मीदवार उनके विपक्ष में नजर नहीं आ रहा है। कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख राजेश ब्लाक प्रमुख के लिए चुनाव की उम्मीद बन रही है। यदि 3 लोगों में से एक व्यक्ति आवेदन जमा नहीं करा पाता तो दोनों पदों के लिए भी निर्विरोध होने की उम्मीदवारी हो सकती है।