Uncategorized

बेटे का गुनाह बचाने को बाप बना गुनाहगार


हरिद्वार।
नाबालिक को बहला—फुसला कर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी बेटे को बचाने के लिए बाप ने कोर्ट को गुमराह करते हुए फर्जी तरीके से शैक्षेणिक प्रमाण पत्र व पारिवारिक रजिस्टर में बेटे की उम्र कम दिखाकर कोर्ट को गुमराह कर  नाबालिक साबित करने की कोशिश की। कोर्र्ट ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के पिता समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  पुलिस जल्द ही धोखाधड$ी करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी करेगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने 15 अक्टूबर 2२ को राहुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बहादुरपुर लक्सर के खिलाफ उसकी नाबालिक बेटी को बहला—फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना महिला उपनिरीक्षक डा. संदीपा भण्डारी को सौपी गयी थी। विवेचक ने किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी पर पोक्सो समेत अन्य धाराआें में निरूद्ध किया गया था। आरोपी के पिता सुभाष ने अपने बालिक बेटे को संगीन धाराआें में राहत के लिए राहुल की टीसी व परिवार रजिस्ट्रर की नकल में जन्म तिथि 5 नवम्बर 204 के स्थान पर 14 मार्च 206 संशोधित कर कोर्ट में झूठे दस्तावेज प्रस्तुत किये गए। कोर्ट की आेर से दस्तावेजों की सत्यता का पता लगाने के लिए राहुल की टीसी जारी करने वाले रवि कुमार प्रधानाचार्य आरके पब्लिक स्कूल भगवानपुर को कोर्ट में हाजिर कर टीसी के बावत जानकारी ली गयी। प्रधानाचार्य ने स्पष्ट इंकार कर दिया कि इस नाम व पते का बच्चा उनके यहां पर पढता ही नहीं है। जिसके बाद परिवार रजिस्ट्रर से सम्बंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बहादपुर खादर विकास खण्ड लक्सर को बुलाया गया। जिन्होंने कोर्ट के समक्ष बताया कि राहुल की जन्मतिथि रजिस्ट्रर में सुभाष के शपथ—पत्र व राहुल की कक्षा 5 की अंक तालिका की फोटो कापी व कक्षा 5 की टीसी के आधार पर राहुल की जन्म तिथि 5 नवम्बर 204 की जगह 14 मार्च 206 अंकित की गयी। आरोपी के पिता ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर राहुल को किशोर घोषित करने का प्रयास किया। कोर्ट की आेर सेे विवेचक डा. संदीपा भण्डारी को आरोपी के पिता समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिवत जांच के लिए आदेशित किया है। कोर्ट के आदेश पर विवेचक की आेर से आरोपी के पिता समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *