बीएचईएल के मैनेजर से दो लाख की रंगदारी मांगी रंगदारी न देने पर इकलौते बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले बीएचईएल मैं कार्यरत मैनेजर के घर पर रंगदारी का लेटर मिला जिसमें 2 लाख की रंगदारी मांगी गई रंगदारी ना देने पर इकलौते बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई है पीड़ित ने पुलिस में रंगदारी का लेटर सौंपते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है मैनेजर के आसपास रहने वाले लोगों से भी जानकारी ली जाएगी
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीएचईएल सेक्टर 3 में रहने वाले मैनेजर कमलकांत ने तहरीर देकर दो लाख की रंगदारी मांगने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है बीएचएल में मैनेजर के पद पर तैनात कमल कांत ने तहरीर में बताया कि 25 मार्च की रात उनके घर पर किसी अज्ञात ने लेटर फेंका लेटर मिलने पर उसे खोल कर देखा गया तो जिसमें लिखा था की अगर दो लाख रुपए की रकम नहीं दी गई तो इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहना लेटर में किसी का नाम नहीं अंकित था रंगदारी मांगने वाले ने लेटर में स्थान खोला हुआ था यहां रंगदारी की रकम लेकर जाना था रंगदारी मांगने वाले ने मैनेजर को धमकी भरे लहजे में रकम न मिलने पर इकलौते बेटे को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है कोतवाली प्रभारी ने बताया लेटर को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जानकारी जताई जा रही है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बीएचईएल में कार्यरत मैनेजर टाउनशिप के सरकारी आवास पर रहता है जबकि उसका 30 वर्षीय बेटा टिहरी विस्थापित कॉलोनी में अपने निवास में रहता है मामले की जांच की जा रही है