हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने
मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनांे को सूचित कर दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने की प्रतिक्षा कर रही है। पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं है जिसकारण युवक के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि बुध्वार की रात को सूचना मिली कि एक युवक ने गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर में पफांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पफंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया। मृतक युवक की पहचान विभूति कुमार पुत्रा रंजित सिंह निवासी कमाथाना शेखवा सरसा बिहार के रूप में हुई है। घटना का खुलासा उसके दोस्तो के पहंुचने पर हुई। दोस्तों ने बंद दरवाजे को खुलवाने का काफी प्रयास किया। लेकिन भीतर से कोई जबाब न मिलने पर खिड़की से झांकर देखा गया तो विभूति पफंदे पर लटका हुआ था। पुलिस के पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ अलग-अलग किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। बताया जा रहा हैं कि मृतक अकेला कमरे में रहता था, जबकि उसके दो दोस्त एक साथ दूसरे कमरे मे रहते थे। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। जो कि हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है।