पौड़ी गढ़वाल।
पौड़ी जिले के शंकरपुर इलाके में बरातियों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से 3 लोगो की मौत हो गई जबकि घटना मेे कई लोग घायल हो गए। बस में दूल्हा-दुल्हन भी सवार थे।
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के नंदीग्राम से चलकर पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के अदालीखाल के पाल्सी गाँव में आईं बारात आज दुल्हन को लेकर वापिस गाजियाबाद जा रही थी।बारातियों से भरी बस जैसे ही शंकरपुर इलाके में पहुंची तभी चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे के बाद बारातियों मेे कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगो ने घायल हुए लोगों को 108 एवं प्राइवेट वाहनों की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया । बस में चालक सहित 21 बाराती शामिल बताए जा रहे है। दुर्घटना में दुल्हा संजय व दुल्हन रेनू के अलावा कई अन्य बाराती भी घायल हो गए । सभी घायलों का ईलाज रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है । वहीं घटना मेे दो महिलाएं और एक पुरुष सहित 3 लोगो की मौत हो गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई।