पथरी।
मौसम के रोज बढते तापमान और घरों में बिजली की आवश्यकता से बढ आेवरलोड के कारण ढाई सौ किलो वाट के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 नंबर पर दी गई। सूचना पाकर मौके पर चेतक पुलिसकर्मी जयपाल सिंह चौहान, दौलत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पाकर हरिद्वार फायर ब्रिगेड के यूनिट इंचार्ज अब्दुल जब्बार खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। विद्युत विभाग के एसडीआे आलोक चौहान का कहना है की आग से पूरा ट्रांसफार्मर डैमेज हो चुका है। जो लगभग पांच लाख का नुकसान है। बिजली की आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।