Uncategorized

बहादुरी दिखाने वाली होमगार्ड की डीजीपी उत्तराखंड सहित देश के कई आईपीएस अधिकारियों ने सोशल मीडिया में सराहना की

हरिद्वार।

यात्री का मोबाईल फोन छीनकर भाग रहे चोरों का पीछा कर एक आरोपी को दबोचने वाली महिला होमगार्ड को उनकी बहादुरी के लिए एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एएसपी संचार विपिन कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में नकद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

वहीं गुरुवार को डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के अलावा देश के कई आईपीएस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर महिला होमगार्ड की फोटो साझा कर उसकी सराहना की व उसकी बहादुरी को सलाम करते हुए मातृशक्ति का हौसला बढ़ाने का कार्य किया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को महिला होमगार्ड बबली रानी वीआईपी घाट के पास डयूटी पर थी। इसी दौरान दौडते हुए आए एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि सामने से आ रहे युवकों ने उसका मोबाईल छीन लिया है। बबली ने युवकों को आवाज लगायी तो वे भाग खडे हुए और घाट के पास पुल से नीचे छलांग लगा दी। बबली ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर पुल से नीचे छलांग लगायी और भाग रहे युवकों में से एक दबोच लिया और उसके कब्जे से मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया। बबली की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ ले गयी। बबली की बहादुरी की पुलिस महकमे सहित आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं। दूसरी और बबली का कहना है कि उसने जो किया वह उसकी डयूटी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *