बहादराबाद।
प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद के वार्षिक चुनाव बाल सदन स्कूल में संपन्न हुए। इस दौरान अध्यक्ष पद पर प्रवीण पेगवाल और विनय चौहान ने आवेदन किया। जबकि महामंत्री पद पर मनीष कुमार पाल और कोषायक्ष पद पर विकास सैनी सर्वसम्मति से चुने गए। इस दौरान 18 सदस्यों ने मतदान का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिरस्वाल ने नामांकन पत्र दाखिल कराए। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान 18 सदस्यों में से सात वोट विनय चौहान और 1१ वोट प्रवीण पेगवाल को पडे, यहां पर चुनाव अधिकारी अनिल शीर्षवाल ने प्रवीण पेगवाल को चार मतों से विजय घोषित कर दिया। इस दौरान डा.अर्जुन नागयान, मनीष कुमार पाल, विनय चौहान, राजीव शास्त्री, करण सिंह चौहान, महिपाल शर्मा, भारत भूषण चंदेला, संजय कुमार, सुखदेव, विशाल कुमार, धर्मराज सिंह, रणविजय, मनोज यादव, अमन, राव सब्बुर आदि मौजूद थे। वही जब इस संबंध में चुनाव अधिकारी अनिल सिरस्वाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव को निरस्त किया गया है क्योंकि अध्यक्ष पद के दोनों ही उम्मीदवारों के नामांकन त्रुटिपूर्ण पाए गए जिस पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव शास्त्री ने चुनावों को निरस्त करने की मांग की थी एवं अट्ठारह में से 15 सदस्यों द्वारा निरस्त पत्र पर हस्ताक्षर भी किए थे।