लक्सर।
पत्नी और बच्चे को साथ लेकर लक्सर के नर्सिंग होम में इलाज के लिए आया युवक डॉक्टर को दिखाने के बाद नगर से अचानक लापता हो गया। कई दिनो तक इधर उधर तलाश करने के बाद भी युवक नही मिला तो पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर घटना के संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के भोवापुर गांव निवासी कल्लू (30) को कुछ समय पहले चोट लगी थी। स्थानीय डॉक्टरो की दवा से उसे आराम नही हुआ। इस पर डॉक्टर ने उसे एक्स रे कराने की सलाह दी। डॉक्टर की सलाह पर सात अप्रैल को कल्लू अपनी पत्नी और छह साल के बेटे को लेकर एक्स रे कराने के लिए लक्सर के एक निजी अस्पताल में आया था।
बताया गया है कि अस्पताल में एक्स रे होने के बाद कल्लू पत्नी के साथ सुल्तानपुर जाने वाली बस में बैठ गया। जैसे ही बस चलने को हुई, वैसे ही कल्लू अपनी पत्नी और बच्चे को बस में ही बैठाकर नीचे उतर गया। बस चलने लगी तो पत्नी भी बच्चे के साथ उतर गई और पति को ढूंढने लगी। लेकिन कल्लू का कही भी कुछ पता नही चल सका। बाद में कल्लू की पत्नी व अन्य परिजनो ने भी मिलकर उसकी तलाश की, किंतु कुछ भी पता नही चल सका। पत्नी राखी ने कोतवाली पहुंचकर उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करने तथा पति को ढूंढने की गुहार लगाई है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।