उत्तराखंड हरिद्वार

बस के टायर की चपेट में आने पर बालिका की मौत

हरिद्वार।
लालढांग—रविवार को लालढांग में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसके चलते एक नाबालिक लड$की की जान चली गयी। जानकारी के अनुसार पौड$ी गढ$वाल के डाडा मंडी निवासी मुकेश चौधरी की चौदह वर्ष की बेटी कशिश अपनी मां के साथ कोटद्वार से जीएमआे की बस में बैठकर लालढांग आ रहे हैं जिसके बाद उन्हें रसूलपुर अपनी ननिहाल जाना था। लेकिन लालढांग बस स्टैंड में बस से उतरते समय लड$की का संतुलन बिगड$ गया और वह बस के दरवाजे से नीचे गिर गयी जिसके चलते उसका एक हाथ बस के अगले पहिये के नीचे आ गया। जिसको देख आसपास के लोगो ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया लोगो का शोर सुन कर चालक घबरा गया आेर बस को पीछे करने लगा जिसके चलते लड$के के शरीर का बाकी भाग भी बस के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया। बस चालक को हिरासत में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *