उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

उत्तराखंड सरकार नेम प्लेट वाली कार में ला रहे थे स्मैक

हरिद्वार।
एसटीएफ व थाना श्यामपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत बरेली से लाखों रुपए की स्मैक बेचने के लिए उत्तराखंड सरकार की नेम प्लेट लगी कार में ला रहे थे। टीम ने अभियान के तहत आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर किया। आरोपितों का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि एसटीएफ टीम की उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली की बरेली से भारी मात्रा में तस्कर स्मैक बेचने के लिए ले ला रहे हैं। इसी सूचना पर संयुक्त टीम के तहत क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। चंडीघाट पुल के पास आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच देहरादून नंबर की कार पर उत्तराखंड सरकार की नेम प्लेट को आते हुए देखा गया। नेम प्लेट देखकर चेकिंग कर रहे पुलिस टीम एक बार कार को रोकने का साहस नहीं कर पाए पर मुखबिर की सूचना के मद्देनजर पुलिस टीम ने कार को रोक लिया। कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। चालक को कार से नीचे उतारने के बाद कार में सवार युवकों से भी पूछताछ की गई। कार के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि किसी से मांग कर लाए हैं। यह बात सुन पुलिस टीम सक्रिय हो गई और कार की सघनता के साथ तलाशी ली गई। कार में अलग—अलग स्थानों से स्मैक बरामद हुई। तीनों को कार समेत थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपितों ने अपने नाम आलम पुत्र समीर निवासी रायपुर भगवानपुर हरिद्वार, हारून पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किला मंगलौर हरिद्वार व अमजद पुत्र शमशेर निवासी मोहल्ला जवाईखेडा पिरान कलियर हरिद्वार बताया। आरोपितों की कब्जे से 95 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई। आरोपितों ने खुलासा किया कि वह स्मैक को बरेली से सस्ते में खरीद कर पिरान कलियर में फुटकर में बेचने के लिए ले जा रहे थे। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ व थाना श्यामपुर के उप निरीक्षक नवीन पुरोहित के अलावा कांस्टेबल बाबूखान, अनूप नेगी व राजगीर शामिल थे। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *