हरिद्वार ।
सिडकुल थाना क्षेत्र में बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नाले से बाहर निकाल कर मृतक की शिनाख्त कराई गई । शिनाख्त होने पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई । शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरने की सही वजह पता चल पाएगी । प्रथम दृष्टया बरसाती नाले में डूबने से मौत मानी जा रही है ।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रोशनपुरी बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव पडा है। सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को नाले से निकाल कर आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराई गई । मृतक की शिनाख्त सीताराम (50) पुत्र कैलाश निवासी शिकारपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद) के रूप में हुई। आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि मृतक सिडकुल स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। प्रथम दृष्टया मौत बरसाती नाले में डूबने से मानी जा रही है। परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही जानकारी लग पाएगी।