लक्सर।
खेल—खेल में बच्चों की लडाई में बडो के बीच हुई मारपीट के मामले में दो युवक घायल हो गए। दोनों की आेर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पडताल कर रही है।
शनिवार की देर शाम अकोढा खुर्द गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों में झगडा हो गया। बच्चों ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दे दी। जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन आपस में लाठी—डंडे लेकर झगडा करने लगे। झगडे में एक पक्ष का आशिफ व दूसरे पक्ष का शौकीन घायल हो गया। दोनों ने कोतवाली में पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पडताल कर रही है। एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि दोनों आेर से तहरीर मिली है मामले की जानकारी की जा रही है।