उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

फुफेरे भाई ने ही किया था सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग चोरी

लक्सर।
विगत रात चंदपुरी गांव में रुके व्यापारी का आभूषणों से भरा बैग चोरी होने की घटना का पुलिस ने 24 घंटों में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि व्यापारी के फुफेरे भाई ने ही सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग चोरी किया था। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तथा उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया करीब तीन लाख नब्बे हजार रुपये कीमत का सामान बरामद कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अंकित सैनी पुत्र बाबूराम क्षेत्र में घूम घूम कर सोने चांदी के आभूषणों का फुटकर में व्यापार करता है। पुलिस ने बताया कि अंकित का ममेरा भाई अंकुश भी सहारनपुर में रहकर उसके साथ सुनार का काम सीख रहा था। विगत रात्रि अंकित आभूषणों से भरा बैग लेकर अपनी बुआ के यहां चंदपुरी बांगर गांव मे रुका हुआ था। पुलिस ने बताया कि विगत रात्रि चंद्रपुरी बांगर गांव में रुके अंकित सैनी का अज्ञात चोरो ने सोने चांदी से बने आभूषणों का बैग चोरी कर लिया था। सुबह ही बैग चोरी होने की जानकारी होने पर पीडि$त अंकित सैनी ने खानपुर थाने में पहुंच कर बैग चोरी होने की घटना की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज ली तथा आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में कुछ जानकारी प्राप्त की। घटना की जांच के दौरान पुलिस ने वादी अंकित के ममेरे भाई अंकुश पुत्र बलेशर को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जिस पर उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित अंकुश की निशानदेही पर गांव के बाहर से चोरी किया गया आभूषणों से भरा बैग बरामद कर लिया गया है। जिसमें से -49 जोड$ी पायल सफेद धातु -08 जोड$ी बच्चो के कंगन -12—गले की चौन -1 पैकेट सील पैरो में पहने जाने वाले बिछुवे -14 पेण्डल -5 अंगुठियां महिला -घुघरू  पायल -01 पन्नी सील -ताबीज चांद फूल—14 -छोटे बड$े सिक्के-04—पायल—09 दो पर्स मे -पुरूष अंगुठियां—34 -बच्चों के ब्रेसलेट-03,-ताबीज चांद फूल—6—कान्हा जी की अंगुठिया—07 जोड$ी -17 नोज पिन पिली धातु -1 जोड$ी पीली धातु की कान की तिल्ली आदि करीब तीन लाख नब्बे हजार रुपये कीमत के जेवर बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *