हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में खाली प्लाट में लहूलुहान अवस्था में मिले युवक के शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। 7२ घंटे के अंदर मृतक की शिनाख्त नहीं होती तो पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की युवक की मौत के राज खोलेगी।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि डैंंसो चौक के पास प्लाट में लहूलुहान अवस्था में मिले युवक के शिनाख्त के प्रयास करवाए जा रहे हैं। काफी प्रयास के बाद ही फिलहाल सफलता नहीं मिल पाई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे पर उसका गुप्तांग बुरी तरह से लहूलुहान था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया। लावारिस होने के कारण नियमानुसार 7२ घंटे शव को रखा जाएगा। 7२ घंटे में अगर कोई शिनाख्त करने नहीं पहुंचता तो पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही करेगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में काफी मदद मिल सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत का समय व हत्या करने से पहले उसे कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया गया था। तमाम बिंदुआें पर जांच के बाद पुलिस केस को समझने में कामयाब हो सकती है। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे अवैध संबंध माने जा रहे हैं।