उत्तराखंड हरिद्वार

पुत्र को पिटता देख पिता को हुआ ह्रदयाघात मौत

लक्सर।
देहरादून के अस्पताल से अपने बुजुर्ग पिता को दवा दिलाकर वापस लौट रहे युवक की कार से धनपुरा गांव के पास एक बाइक को हल्की सी साइड लग गई। साइड लगने से नाराज युवकों ने कार चला रहे युवक को नीचे उतारने के बाद दौडा दौडा कर पीटा। बेटे को पिटता देख पिता को दिल का दौरा पड गया और उनकी मौत हो गई। पथरी थाने में घटना की शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के ढाढेकी गांव निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग सेवाराम काफी दिनों से दिल की बीमारी से ग्रस्त थे। उनका देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को उनका बेटा उन्हें दिखाने अस्पताल ले गया था। वापसी में देर शाम पथरी थाने के धनपुरा में उनकी कार से एक युवक की बाइक को हल्की सी साइड लग गई। उन्होंने कार रोककर देखा तो बाइक सवार दोनों युवक ठीक थे। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें जाने के लिए कह दिया। तब बेटा बुजुर्ग पिता को लेकर लक्सर की तरफ चल दिया। थोडी ही दूरी पर पीछे से तीन बाइकों पर डंडे, सरिए आदि लेकर आए छह युवकों ने फिर से उनकी कार को रोक लिया। युवक ने खतरा भांपकर कार के चारों दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। इसके बाद युवकों ने सरिए से कार का सामने का शीशा तोडकर कार चालक युवक को बाहर खींच लिया और उसे दौडा—दौडाकर पीटने लगे। बताया गया है कि बेटे को पिटता देख बुजुर्ग पिता को वही दिल का दौरा पड गया। उनके बेहोश होकर गिरने पर भी युवक इसे नाटक ही समझते रहे। उन्होंने युवक को कार सहित सुल्तानपुर चौकी में देने की बात कही और उनमें से दो हमलावर उन्हीं की कार में बैठ गए। सुल्तानपुर चौकी आने से थोडा पहले युवक ने एक नर्सिंग होम पर गाडी रोककर डाक्टर बुलवाया। डाक्टर ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत होने का पता चलते ही उनके साथ कार में बैठकर आए दोनों युवक तुरंत भाग गए। बाद में परिजनों ने शव को गांव में लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। तथा घटना की सूचना थाना पथरी पुलिस को दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *