हरिद्वार।
सिडकुल क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार युवक को सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक लाख 6 हजार रुपए की रकम हडप ली। रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं। धोखाधडी करने वाला ऋषिकेश देहरादून निवासी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि हरिद्वार ग्रीन रोशनाबाद सिडकुल निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ने तहरीर देकर नौकरी के नाम पर धोखाधड$ी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि$त ने तहरीर में जानकारी दी कि उसकी कुछ समय पहले प्रदीप उनियाल पुत्र मायाराम उनियाल निवासी पशुलोक ऋषिकेश देहरादून से परिचय हुआ था। परिचय होने के बाद प्रदीप ने खुद को देहरादून सचिवालय में कंप्यूटर डाटा एंट्री में कार्यरत बताया। उसे भी सचिवालय में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। सरकारी नौकरी में कुछ खर्चा करने की बात कह कर उसने शुरू में 80 हजार रुपए लिए बाद में 80 हजार रुपए और मांगे गए और जल्द ही रजिस्टर्ड डाक से उसका ज्वानिंग लेटर आने की बात बोली गई। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई डाक से लेटर नहीं आया तो प्रदीप उनियाल के बारे में जानकारी हांसिल की गई। ऋषिकेश पशुलोक में जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह तो खुद बेरोजगार हैं और लोगों को झांसा देकर ठगी का काम करता है। कई लोग इस बारे में उसके घर पर शिकायत करने पहले भी आ चुके हैं। जानकारी हांसिल होने पर प्रदीप को दी गई एक लाख 60 हजार रुपए की रकम वापस मांगी तो वह कुछ दिन तक तो इधर-उधर की बात करके टालता रहा बाद में जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर धोखाधडी करने वाले की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।