हरिद्वार ।
नगर कोतवाली पुलिस ने नेपाली मूल के लोगों को अपने झांसे में लेकर उनकी नगदी व सामान चोरी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से जेब काटने में इस्तेमाल ब्लेड व कटर बरामद किए। पूछताछ करने के बाद आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकडे गए दो आरोपी नेपाली भाषा के अच्छे जानकार हैं।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल अपने सहयोगी कर्मियों के साथ बस अड्डे में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान तीन संदिग्ध युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। संदेह होने पर तीनों को घेराबंदी कर पकड कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से जेब काटने में इस्तेमाल होने वाला ब्लेड व कटर बरामद हुआ। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपियो ने अपने नाम कमल सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी ट्रांजिट कैं म्प रूद्रपुर उधम सिंह नगर, विक्रम सिंह पुत्र वीर बहादुर निवासी गवाही सोड कोटद्वार पौडी गढवाल व भरत पुत्र राम बहादुर निवासी सिगोड राकम धेहलेक नेपाल हाल निवासी मोतीचूर रेलवे फाटक खडखडी बताया। आरोपियो ने खुलासा किया कि वह हिमाचल प्रदेश से काम कर मोटी रकम कमाकर लेकर आने वाले नेपाली मूल के लोगों को अपनी बातों विश्वास में लेकर उनकी गाढी कमाई पर हाथ साफ करते थे। पकडे गए आरोपितो में दो व्यक्ति नेपाली भाषा के जानकार हैं। नेपाली भाषा में बातचीत कर अपने विश्वास में आसानी से ले लेते थे। मौका मिलते ही उनकी जेब काटकर गाडी कमाई पर हाथ साफ कर आपस में बांट लेते थे। पूछताछ के बाद आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।