हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में तीन दिन पहले चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गृह स्वामी ने दो दिन पहले ही चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि राजलोक कालोनी में निर्माणाधीन मकान से 2 अक्टूबर को चोरों ने दो कीमती चौखट चोरी कर ली थी । गृह स्वामी चंद्र किशोर पुत्र ओमप्रकाश निवासी सर्राफा बाजार ज्वालापुर ने तहरीर देकर 3 अक्टूबर को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध की तलाश शुरु की । इसी बीच मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी की गई चौखट बेचने की फिराक में पड$े दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई दोनों चौखट बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम शिवा पुत्र कमल निवासी घासमंडी ज्वालापुर व अक्षय पुत्र वेदपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर बताया ।आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।