लक्सर।
धर्मपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा पडोस की ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता के पिता ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
खानपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसकी पुत्री रोजाना की तरह विगत रात्रि भी परिवार के साथ घर में सोई हुई थी। तभी पडोस का ही एक व्यक्ति उनके घर में आया तथा उसकी पुत्री को उठाकर जंगल की तरफ ले गया तथा वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि सुबह ही उन्होंने इधर— उधर अपनी पुत्री की तलाश की तो वह गांव के बाहर मंदिर के पास खडी
मिली। युवती ने परिजनों को बताया कि गांव का व्यक्ति उसे घर से जबरन उठाकर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

















































