- Homepage
- Uncategorized
- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार ।
नगर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिक को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध किशोरी के परिजनों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को क्षेत्र में रहने वाला हिमांशु कामले पुत्र रणजीत सिंह निवासी सरस्वती बिहार रोहट रोड मेरठ उत्तर प्रदेश हाल निवासी श्याम लोक कॉलोनी भूपतवाला हरिद्वार ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर डरा धमका कर दुष्कर्म किया । किशोरी ने घर पहुंच कर आपबीती परिजनों को बताई परिजन आरोपी के घर पहुंचे पर वह घर पर नहीं था किशोरी को लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी गई । विवेचना अधिकारी प्रियंका भारद्वाज ने क्षेत्र में घेराबंदी कर शुक्रवार की रात को ही आरोपी को श्यामलोक कॉलोनी रोड सप्तऋषि के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया । किशोरी का भी मेडिकल करवाया गया और कोर्ट में बयान दर्ज करवाए गए।

















































