-चार माह से चल रहा था फरार
– मुख्य आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के अपहरण में शामिल चार से माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अपहरण का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को पूर्व में बरामद कर लिया था। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 के जुलाई महीने में क्षेत्र में रहने वाले परिवार की नाबालिग बेटी का अपहरण हो गया था। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी अजय पुत्र रामविलास निवासी ग्राम गडा थाना दादागंज बदायू उत्तर प्रदेश को अगस्त के महीने में गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि अपहरण करने में उसका साथ दिनेश पुत्र जगरनाथ निवासी ग्राम मर्हकरमनाथ रसूलपुर जिला आजमगढ उत्तर प्रदेश भी शामिल था। अपहरण में शामिल आरोपी की तलाश में टीम का गठन कर उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण में शामिल आरोपी को ग्राम गोविंदपुर में देखा गया है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दिनेश से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

















































