नहीं होगी कोई महासभा प्रशासन हुआ सख्त
prashant sharma
Posted on
https://youtu.be/uHLrvu6McnY
रुड़की।
क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर में हुए विवाद के बाद जिला प्रशासन ने 5 गांव में धारा 144 लागू कर दी है जानकारी के अनुसार डाडा जलालपुर गांव के आसपास 5 किलोमीटर की दूरी पर किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं होगी यह जानकारी रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर डीएम विनय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर डाडा जलालपुर की घटना के बाद लगातार नजर रखी जा रही है किसी को भी महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस पंचायत में भाग लेने वाले लगभग 33 लोगों के खिलाफ पुलिस अभी तक कार्रवाई कर चुकी है क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी डाडा जलालपुर गांव में लगने वाले डंडा पट्टी फरकपुर कॉलसो, खेलड़ी, मानक मजरा, खेड़ी शिकोहपुर, बाहबलपुर और सिकरोड़ा में धारा 144 लागू की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन क्षेत्रफल पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रावत ने कहा कि डाडा जलालपुर में धारा 144 लागू है। किसी भी तरह का आयोजन नहीं होगा, नहीं भीड़ भाड़ जमा होगी पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स डाडा जलालपुर गांव में तैनात की गई है बताया कि डाडा जलालपुर गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस अधिकारी पल पल इस पर नजर रखेंगे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा। इस दौरान रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह भी मौजूद रहे।