हरिद्वार।
भारतमाता पुरम स्थित नकलंक धाम के नाम पर यात्रियों से धोखाधड$ी का मामला सामने आया है। नकलंक धाम के प्रबंधक विजयदास बापू ने नगर कोतवाली प्रभारी व साईबर क्राईम सेल में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि आश्रम के नाम से ऑनलाईन बुकिंग कर यात्रियों से पैसा वसूल किया जा रहा है। जबकि आश्रम की ना तो अपनी बुकिंग साईट है और ना ही ऑनलाईन पेंमेंट लेने का कोई साधन है। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति या गैंग फर्जी बुकिंग कर और अवैध रूप से पैसे वसूल कर आश्रम को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। विजयदास बापू ने बताया कि जांच पड$ताल करने पर धोखाधड$ी में शामिल मिले फोन नंबर व एकांउट नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होनें शक जताया कि इसमें जस्ट डायल की संलिप्तता भी हो सकती है। क्योंकि गूगल पर सर्च करने पर जस्ट डायल नंबर आता है। इसकी शिकायत जब जस्ट डायल से की गयी तो उनकी तरफ से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। विजयदास बापू ने आश्रम के नाम पर फर्जी बुकिंग कर धन वसूली करने वालों के खिलाफ कड$ी कार्रवाई की मांग की है।