हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात दो पक्षों में कहासुनी हो जाने पर मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों तरफ से मारपीट हुई। मारपीट की घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। मारपीट करने वालों में एक पक्ष में बाप—बेटे व दूसरे पक्ष में दो भाई शामिल हैं।
नगर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद प्रसाद थपलियाल ने बताया कि सोमवार की रात को ब्रह्मपुरी कालोनी में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों से घटना की जानकारी लेते हुए समझाने का प्रयास किया। दोनों पक्षों की आेर झगड$े की कोई खास वजह न बताकर पुलिस की मौजूदगी में भी एक- दूसरे से मारपीट करने का प्रयास कर रहे ते। । दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों ओर से कुछ लोग घायल भी हो गए थे। दोनों पक्षों की ओर से आठ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। पूछताछ में एक पक्ष की ओर मारपीट करने वालों ने अपने नाम विमान मजूमदार पुत्र दीनबंधु, विशाल मजूमदार पुत्र विमान मजूमदार, शुभम विश्वास पुत्र परिमल विश्वास, मोनू जैन पुत्र प्रकाश जैन व चमन पुण्डीर पुत्र मदन सिंह पुण्डीर निवासीगण ब्रहापुरी कालोनी व दूसरे पक्ष के विशाल, अभिषेक पुत्रगण बृजपाल व शेखर अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल निवासीगण ब्रहापुरी कालोनी शामिल थे। दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए मेडिकल कराने के बाद शांतिंभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया।