उत्तराखंड हरिद्वार

दस पुलिस चौकी प्रभारी समेत बीस दरोगाओ के कार्यक्षेत्र बदले

हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जनपद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार विभाग में इतना बड़ा फेरबदल किया हैै। दस पुलिस चौकी प्रभारियों समेत बीस दारोगाआें के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। कुछ दारोगा की जिम्मेदारी कम गई है तो कुछ दरोगा के कद बड़े किए गए हैं।
एसएसपी जनसंपर्क अधिकारी  बिपिन पाठक ने जानकारी दी कि जिन दारोगाओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया उनमें उप निरीक्षक अशोक रावत को प्रभारी चौकी सोत—बी कोतवाली रुडकी से प्रभारी चौकी भिक्कमपुर कोतवाली लक्सर, उपनिरीक्षक मनोज ममगाई को प्रभारी चौकी भिक्कमपुर कोतवाली लक्सर से प्रभारी चौकी सोत—बी कोतवाली रुडकी, उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला को प्रभारी चौकी अमानतगढ थाना बुग्गावाला से एसएसआई भगवानपुर, उपनिरीक्षक देवेन्द्र तोमर को थाना पथरी से प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल, उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार को प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल से प्रभारी चौकी खडखडी कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक बिजेन्द्र कुंमाई को प्रभारी चौकी खडखडी कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी मायापुर कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक नवीन चौहान को थाना भगवानपुर से प्रभारी चौकी नारसन कोतवाली मंगलौर, उपनिरीक्षक यशवीर नेगी को प्रभारी चौकी नारसन कोतवाली मंगलौर को थाना भगवानपुर, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंहको कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी चौकी कालीनदी भगवानपुर, उपनिरीक्षक जयवीर रावत को प्रभारी चौकी काली नदी भगवानपुर से कोतवाली ज्वालापुर, उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी बाजार बहादराबाद, उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी धनौरी कलियर, उपनिरीक्षक नरेश गंगवार को प्रभारी चौकी धनौरी कलियर से कोतवाली गंगनहर, उपनिरीक्षक विकास रावत को थाना खानपुर को थाना सिडकुल, उपनिरीक्षक अजय रमन को पुलिस लाईन से कोतवाली मंगलौर, उपनिरीक्षक गगन मैठानी का पलिस लाईन से प्रभारी चौकी सप्तऋषि कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल को प्रभारी चौकी मायापुर कोतवाली नगर से कोतवाली ज्वालापुर, उपनिरीक्षक प्रकाश चंद को प्रभारी चौकी सप्तऋषि कोतवाली नगर से कोतवाली रुडकी, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को पुलिस लाईन से कोतवाली मंगलौर और उपनिरीक्षक ठाकुर सिंह रावत को पुलिस लाईन से कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *