हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन व चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान तीन भाइयों को रोका गया तो वह पुलिस कर्मियों से उलझ गए। पुलिस ने तीनों को समझाने का प्रयास किया पर स्थिति बिगडने पर तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कोर्ट में पेश किया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सत्यापन व चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत पुलिस टीम बकरा मार्केट ने चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान आ रहे एक युवक को पुलिस ने रोक कर चेकिंग की तो उसने चेकिंग अभियान का विरोध करना शुरू कर दिया। युवक के समर्थन में दो युवक और आ गए। तीनों पुलिस के अभियान का विरोध करने लगे। पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक होने पर मामले की जानकारी कोतवाली में लगी। पुलिस फोर्स ने जाकर अभियान का विरोध कर रहे तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर पता चला तीनों सगे भाई हैं। आरोपितों अपने नाम इमरान, गुलफाम व इरफान पुत्रगण नवाब अली निवासीगण बकरा मार्केट ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस की कार्रवाई पर पकड$े गए तीनों भाईयों के समर्थन में कुछ लोग पहुंचे और छोड$ने की सिफारिश करने लगे। पुलिस ने तीनों को चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।