हरिद्वार ।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले बैंक कर्मचारी की मोटरसाइकिल रोक कर तीन युवकों ने तमंचे की बट मार घायल कर दिया। कर्मचारी के शोर मचाने पर भीड़ ने दो युवकों को पकड़ लिया जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवकों को पुलिस को सौंप दिया। पुरानी रंजिश के चलते हैं क्षेत्र में रहने वाले युवक के कहने पर बैंक कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया था । पीड़ित ने षड्यंत्र के सूत्रधार को नामजद करते हुए चार के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है । पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है ।
कनखल थाना अंतर्गत फुटबॉल ग्राउंड जगजीत पुर निवासी मोनू सिंह पुत्र अंचल सिंह एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी हैं शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे वह मोटरसाइकिल से घर से बैंक के लिए जा रहे थे फुटबॉल ग्राउंड राजेंद्र फौजी की दुकान से कुछ दूरी है पहुंचे थे की रास्ते में तीन युवकों ने मोनू सिंह की मोटरसाइकिल को रोक लिया और तमंचे से बट मारकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए खींच कर अपने साथ ले जाने लगे बैंक कर्मचारी के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ लग गई भीड़ ने हमलावर दो युवकों को दबोच लिया जबकि तीसरा युवक मौके से फरार हो गया भीड़ में पकड़े गए युवको से हमले की वजह जानी तो उन्होंने फुटबॉल ग्राउंड निवासी हर्ष उर्फ हैप्पी सैनी पुत्र राजेंद्र फौजी के कहने पर हमले की बात कही। घटना से पहले वह हैप्पी के मकान पर रुके थे। हमले की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई । साथ ही पकड़े गए आरोपितों की भीड़ ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई । पकड़े गए आरोपितों को पुलिस के सुपुद कर दिया। दोनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं । पुलिस ने घायल बैंक कर्मचारी को मेडिकल करवाने के लिए जिला अस्पताल भेजा। पीड़ित ने हर्ष उर्फ हैप्पी सैनी को नामजद करते हुए हमलावर तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस में कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी है। घटना के पीछे करीब डेढ़ साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।