-पुलिस ने तीनों को अमृतसर मां के पास किया बरामद
हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन नाबालिग भाई-बहन अचानक लापता हो गए। परिजनों ने तलाश करने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लापता भाई-बहनों की तलाश शुरु की गयी। अमृतसर पंजाब से तीनों बच्चों का मां के पास सकुशल बरामद कर लिया। पति—पत्नी के बीच छह माह से विवाद चल रहा था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सोमवार को अर्जुन शर्मा पुत्र आेमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर हरिद्वार ने तहरीर दी। तहरीर में जानकारी दी कि तीन नाबालिग बच्चे ें वंशिका (14), तन्वी (1१) व बेटा शिवांश (8) सोमवार की सुबह साढ$े आठ बजे से लापता हैं। इस जानकारी पर पुलिस में हड$कम्प मच गया। पुलिस ने मामले से आला अधिकारियों को जानकारी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एक ही परिवार के तीन नाबालिग घर से गायब होने की सूचना को गंभीरता से लेेते हुए तत्काल पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को जांच के दौरान पता
चला कि बच्चों की मां पति से नाराज होकर पिछले छह माह से अपने मायके अमृतसर में रह रही है। इस जानकारी पर एसएसपी ने एक पुलिस टीम का गठन कर तत्काल पंजाब रवाना की गयी। लापता तीनों बच्चे अपनी मां के पास से बरामद हो गए। जिसकी जानकारी पुलिस टीम ने आला अधिकारियों दी। बच्चों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे। बस में बैठकर अपनी मां के पास अमृतसर आ गये। तीनों बच्चों के सकुशल मिल जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही घर से आठ महीने के मासूम को अगवा कर लिया था। मासूम के अगवा होने की घटना से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया था। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस की आधा दर्जन टीमों का गठन कर मासूम की तलाश में लगाया। दो दिन के भीतर पुलिस ने अगवा मासूम को बरामद कर दंपति समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ ही दिन बाद तीन नाबालिग भाई-बहनों के लापता होने से पुलिस सूचना मिलते ही सक्रिय हो गयी थी।