लक्सर।
मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जारी निर्देश पर लक्सर प्रशासन द्वारा बालावाली में करीब 250 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसे ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया। लक्सर तहसील क्षेत्र के बालावाली गांव के प्रधान द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक शिकायत प्रेषित की गई। शिकायत के बाद उच्च स्तर पर संज्ञान लिए जाने के उपरांत लक्सर प्रशासन द्वारा बालावाली मंसूरपुर उर्फ कपूरो गांव में लगभग 25 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। तहसील से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के प्रधान बाबू राम द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत की गई थी। जिस पर संज्ञान लिए जाने के पश्चात निर्देश जारी होते ही लक्सर तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया है। जिसके बाद उसकी सुपुर्दगी स्थानीय ग्राम प्रधान को कर दी गई है।