हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में डंपर की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने पीडि़त के बेटे की तहरीर लेकर डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि विमल कुमार पुत्र चुहड$ सिंह निवासी हनुमंत एनक्लेव सलेमपुर महदूद बहादराबाद ने तहरीर देकर डंपर चालक नाजिम खान पुत्र सनेउल्लाह खान निवासी कोटला जलालाबाद शामली थाना भवन शामली उत्तर प्रदेश ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर रानीपुर झाल के पास पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।