हरिद्वार।
जैश-ए-मोहम्मद ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्रा भेजा गया है। इस पत्र में
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन, चार धाम, मंशा देवी, चंडी देवी, भारत माता मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। बताया कि यह पत्र पांच दिन पूर्व भेजा गया था, लेकिन इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी थी। रेलवे प्रशासन मामले को बेहद गम्भीरता से लेते हुए सुरक्षा के चांक चौबंद इंतजाम करते हुए गोपनीय तरीके से जांच की जा रही थी। लेकिन मामला शनिवार को सार्वजनिक हो गया। बता दे कि पूर्व में भी आतंकवादी संगठन की ओर से ऐसे धमकी भरे पत्र मिलते रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह को 10 अक्टूबर 22 को एक पत्र जैश-ए- मोहम्मद के एरिया कमांडर के नाम से भेजा गया
है। बताया जा रहा हैं कि रेलवे स्टेशन अधीक्षक द्वारा मामले से उच्चाधिकारियों समेत आरपीएफ, जीआरपी अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते द्वारा सघन चैकिंग अभियान शुरू किया गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी गाडियों मे सघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। रेलवे स्टेशन के सभी प्लेट फार्म पर मुखबिरों को तैनात करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फूटेज पर पैनी नजर रखी जा रही है। शुरूआत में धमकी भरे पत्र की मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी गयी, लेकिन शनिवार को मामले की भनक लगते ही मामला सुर्खियों में आ गया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह की ओर से अज्ञात के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। धमकी भरे पत्र में जिन जिन स्थानों के नामों का उल्लेख करते हुए उड़ाने की धमकी दी गयी हैं, वहां से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।