हरिद्वार।
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2021—22 जेई/एई की परीक्षा का प्रश्न—पत्र प्रश्न लीक प्रकरण में एसआईटी ने कनखल थाने मे तहरीर देकर नो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसआईटी ने पेपर लीक में नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से सात लाख रुपए की नकदी व अलग—अलग बैंकों के ब्लैंक चेक बरामद हुए। पटवारी पेपर लीक में शामिल गिरफ्तार आरोपित में पांच जेई/एई में भी नामजद है। एक आरोपी को एसआईटी तलाश कर रही है। जेई/एई पेपर लीक में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की हो सकती है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जेई/एई पेपर लीक में दर्ज मुकदमे के बाद जांच करते हुए एसआईटी ने प्रकरण में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से सात लाख रुपए की नकदी व अभ्यर्थियों से गारंटी के तौर पर लिए गए अलग—अलग बैंकों के ब्लैंक चेक बरामद हुए। एसआईटी ने जेई/एई पेपर लीक प्रकरण में कुल नौ लोगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सुर्खियों में आने के बाद आयोग द्वारा पूर्व में करायी गई जेई/एई परीक्षा की एसआईटी ने जांच की तो उसमें घोटाला पकड़ में आया। अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सरकारी नौकरी की गारंटी भरने वाले गिरोह में शामिल लोक सेवा आयोग के जिम्मेदार पद में बैठे अधिकारी भी थे। जल्द अमीर बनने के लालच ने प्रदेश के हजारों बेरोजगार व कर्मठ युवाआें के सपनों में पानी फेरने वाले पुलिस की पकड़ में आ गए।
एसएसपी ने बताया कि एसआईटी टीम लोक सेवा आयोग में पटवारी पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही है। जांच में कुछ एेसे तथ्य मिले जिसमें पूर्व में हुई परीक्षा में इसी गिरोह के तार जुड़े थे। एसआईटी ने जेई/एई पेपर लीक प्रकरण में नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए आरोपितों में संजीव कुमार पुत्र वैद्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार (हाल पता 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार), नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट मंगलौर हरिद्वार व सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार शामिल हैं। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि संजीव कुमार ने पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि संजीव कुमार ने पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी से जेई/एई पेपर लीक किये जाने के एवज में 28 लाख रुपये लिए थे। नितिन व सुनील ने भी कई अभ्यर्थियों को एकत्रित कर इसमें मुनाफा कमाया था। संजीव कुमार से 4.5 लाख रुपये की नगदी एक ब्लैंक चेक व एक मोबाइल फोन, नितिन से 1.3 लाख रुपये व चार ब्लैंक चेक छात्रों व सुनील सैनी से 1.2 लाख रुपये बरामद हुए।
एसआईटी की आेर से कनखल थाने में तहरीर देकर जेई/एई पेपर लीक मामले में संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी लोक सेवा आयोग, संजीव कुमार अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग, रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी, राजपाल पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचंदपुुर उर्फ नथोड़ी थाना गागलहेड$ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी ग्राम सुकरा शंभू वाला पथरी हरिद्वार), संजीव कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथोड$ी थाना गागलहेड$ी सहारनपुर (हाल निवासी फ्लैट नंबर-4७ जर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार), नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम आन्नेकी थाना सिडकुल, संजय धारीवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह धारीवाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट मंगलौर हरिद्वार, सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचंद सैनी निवासी पूर्वावाला लक्सर हरिद्वार व मनीष कुमार पुत्र राजवीर निवासी गोविंद नगर पूर्वावली थाना गंगनहर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जेई/एई पेपर लीक प्रकरण में नामजद आरोपितों में पांच आरोपी पटवारी पेपर लीक प्रकरण में पहले ही जेल में बंद है।