हरिद्वार।
जमीन को हडपने को लेकर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर दी गई। गाली—गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो महिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, अफसाना (65 वर्ष) निवासी सलेमपुर महदूद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी सलेमपुर में दो बीघा जमीन है। जिसको लेकर गांव के ही कुछ लोग हडपना चाहते हैं हैं। 22 फरवरी की सुबह फरमानी और उसकी मां मुसरकीम ने गाली—गलौज शुरू कर दी। घर से बाहर निकलते ही पकड लिया और पिटाई कर दी। धमकी दी कि जमीन की रजिस्ट्री नाम कर दें नहीं तो दोनों बच्चों और तुझे मार देंगे। उस समय बीच बचाव हो गया। आरोप है कि शाम को फोन पर जानकारी मिली कि जमीन को कब्जाने के लिए बुनियाद खोद रहे हैं। मौके पर पहुंची और बुनियाद खोदने से मना किया। जिसके बाद फिर से मारपीट की और गाली—गलौज करते हुए बुनियाद में जिंदा गाड देने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे बिलाल निवासी गढमीरपुर ने समझाया तो उसके साथ भी मारपीट की। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी फरमानी, मुसरकीम, शमीम, अजीम, पंचम निवासीगण सलेमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।