बहादराबाद।
इंदिरा प्रियदर्शनी कामकाजी महिला छात्रावास औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद अब निजी हाथों में होने के कारण उसका किराया बहुत ज्यादा हो गया है। जिस कारण वहां निवास कर रही महिला महिलाआें के लिए मुसीबत बना हुआ है। बढे हुए किराए को लेकर छात्रावास महिलाओ का एक समूह जिला अधिकारी से मिला जिसमें उन्होंने बताया की पहले महिला छात्रावास का किराया 100 प्रति माह था जो कि अब 8600 रूपये से ज्यादा वसूला जा रहा है। निजी प्रबंधकों द्वारा धमकी दी जा रही है। यदि उन्हें रहना है तो उन्हें यही किराया देना होगा। जबकि वहां गरीब छात्रा व कामकाजी महिला रहती चली आई है। वर्षों से बने हास्टल में पुलिस द्वारा सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। जिस कारण महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं। परंतु अचानक किराया बढ$ने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड$ा हो गया है। यही नहीं उन महिलाआें ने जिलाधिकारी से इस संदर्भ में हस्तक्षेप करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आंचल विनीता, नीतू, पिंकी, मीनाक्षी, संगीता, काजल, रेनू, गीतांजलि, सारिका आदि छात्राएं शामिल थीं।