क्राइम हरिद्वार

चोरी की दस बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार

हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया पूछताछ करने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई नो मोटरसाइकिल बरामद की बरामद मोटरसाइकिल में दो का ज्वालापुर कोतवाली व एक का बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज है पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया पकड़े गए आरोपितों में एक कबाड़ी शामिल है। कबाड़ी चोरी की गई मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने का काम करता था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में दुर्गेश्वर महादेव मंदिर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों की चेकिंग देख युवकों ने मोटरसाइकिल को रोककर वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया गया। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर बाइक सवार युवकों को दबोच लिया। मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर वह बगले झांकने लगे। कोतवाली बुलाकर पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। आरोपितों ने अपने नाम गौरव उर्फ निशू पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम अलीपुर  बहादराबाद हरिद्वार, फरीद पुत्र मुन्ना निवासी धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल पता अहबाबनगर  ज्वालापुर हरिद्वार व शहजादा पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी ग्राम अतमलपुर बौगला बहादराबाद हरिद्वार बताया। आरोपितों की निशानदेही पर  रेगुलेटर पुल के पास झाड़ियों से नौ मोटरसाइकिल बरामद की। जिनमें से दो मोटरसाइकिल की  चोरी का कोतवाली ज्वालापुर व एक मोटरसाइकिल चोरी का थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज है। बाकी मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है । आरोपितों ने खुलासा किया कि पैसा कमाने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए  मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। चोरी गई मोटरसाइकिल को छुपा देते हैं  मामला शांत होने के बाद मोटरसाइकिल को काटकर कबाड$ में बेच देते हैं। फरीद कबाड़ी का काम करता है जिससे बेचने में आसानी होती है। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *