हरिद्वार।
सांस्कृतिक कला मंच श्री रामलीला समिति सैक्टर-3 बीएचईएल की श्री रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भगवान श्री गणेश तथा भगवान श्री राम के पूजन, आरती के बाद नारियल फोड$कर तथा रिबन काटकर किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से निश्चित ही आने वाली पीढ$ी को प्रभु श्री राम जी के चरित्र को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि रामलीला आयोजन के लिए वह हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। आज बहुत ही सुंदर नारद मोह, रावण—वेदवती संवाद व कैलाश लीला का आयोजन किया गया। राजीव शर्मा ने कहा रामलीला स्थल साफ सुंदर रहे,इसके लिए भी नगर पालिका द्वारा रामलीला स्थलों की प्रतिदिन साफ- सफाई करवायी जा रही है। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, रामलीला समिति के प्रधान आत्माराम सैनी, संरक्षक विजय कुमार चावला, अध्यक्ष सौरभ कुमार, सचिव सुधीर कुमार धस्माना, कोषाध्यक्ष अनिश, अमित कुमार, अंशुल शर्मा, वेदान्त चौहान, विशाल सिंह, कुलदीप पाण्डेय, मुकुल कौशिक,विनीत कुमार, विरेन्द्र मलिक,विमल कान्त, कार्तिकेय चावला, अमन राजपूत, अजय पासवान, विनित कुमार , सृष्टि, कनिका, अंजलि, वैष्णवी, नूपुर व अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।