मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शनिवार एवं रविवार को भारी बारिश का एलर्ट जारी किया, वही सोमवार मंगलवार को हल्की ओर माध्यम बारिश की संभावना जताई
देहरादून।
कुमाऊं के सभी जिलों एवं गढ़वाल के लगते जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, शुक्रवार भी देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं 10 और 11 अक्तूबर को भी प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक आठ और नौ अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में अधिक से अधिक बारिश हो सकती है। गढ़वाल के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी आदि जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। मानसून के बारे में उन्होंने बताया कि इस बार मानसून उत्तराखंड से देरी से विदा हो रहा है। देहरादून में बारिश की वजह से रात को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। वहीं दून का तापमान भी अब कम हो गया है। दून में गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री था, वह सामान्य से एक डिग्री कम 28.7 चला गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री नीचे 20.6 डिग्री दर्ज किया गया।