हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में 5 महीने पहले महिला को जंगल में ले जाकर गैंग रेप करने वाले फरार चल रहे दस हजार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । पकड$े गए फरार इनामी को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गैंगरेप में शामिल फरार चल रहे दस हजार के इनामी अब्दुल पुत्र नन्हा निवासी ग्राम हजाराग्रंट सिडकुल को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया । थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला ने 3 जुलाई 2२2 में तहरीर देकर पीरु पुत्र सीदा वाजिद पुत्र शौकत व अब्दुल पुत्र नन्हा निवासीगण ग्राम हजाराग्रंट सिडकुल के विरुद्ध सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पीडि$ता ने जानकारी दी थी कि वह क्षेत्र में रहने वाले किसान के खेत से आम भरवा कर मजदूरी कर लौट रही थी । तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार तीनों आरोपी मिले और उसे अपने खेत में आम भरवाने का झांसा देकर मोटर साइकिल पर बैठा कर ले गए। आरोपी उसे खेत में न ले जाकर जंगल में ले गए। जहां जान से मारने की धमकी देकर तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद जंगल में छोड$ कर फरार हो गए थे। पीडि$ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जबकि वारदात में शामिल अब्दुल तभी से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आेर से आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।